
लक्सर (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना हुसैनपुर गांव के पास खेत में हुई, जहां तीन महिलाएं बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी थीं। इसी दौरान तेज बिजली सीधे भोली (45 वर्ष) नामक महिला पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं दो अन्य महिलाएं आसबती और बालेश घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसी बीच जैनपुर गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
भोली जो कि मुटकाबाद गांव की निवासी थी अपने साथियों के साथ गन्ने की फसल की निराई-गुड़ाई कर रही थी। अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे आम के पेड़ के नीचे रुकी थीं…तभी बिजली गिरी और भोली की मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने कहा कि जांच जारी है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

