Dehradun News

पिता के निधन को बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा, एक साथ जली दोनों की चिता

Ad

Rishikesh: Uttarakhand News:Son dies moments after Father Death: पवित्र तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। यहां एक बेटे ने अपने पिता की मौत का सदमा इतना गहरा लिया कि उसने भी अपने प्राण त्याग दिए। यह घटना न केवल हृदयविदारक है…बल्कि पिता-पुत्र के अटूट स्नेह और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल भी पेश करती है।

जानकारी के अनुसार हनुमंतपुरम गंगानगर लेन नंबर 4 निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर लंबे समय से बीमार थे और एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। उनका 45 वर्षीय बेटा सचिन कपूर दिन-रात अस्पताल में रहकर उनकी सेवा में लगा हुआ था। बुधवार को इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई..जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

जब पिता का पार्थिव शरीर घर लाया गया….तो सचिन कपूर उनके पास बैठा बिलख-बिलखकर रो रहा था। तभी अचानक वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार सुबह दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं….जिसने पूरे क्षेत्र को रुला दिया। स्थानीय पार्षद संध्या बिष्ट गोयल और हनुमंतपुरम विकास मंच ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पिता-पुत्र का रिश्ता प्रेम और समर्पण का जीवंत उदाहरण है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top