
देहरादून: पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विस्तार और सुधार से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर रेल मंत्री वैष्णव ने देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को ‘आदर्श रेलवे स्टेशन’ के रूप में विकसित करने की सहमति दी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद किया जाएगा और भविष्य में सभी ट्रेनों का संचालन केवल योग नगरी रेलवे स्टेशन से ही किया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाते हुए इसे सप्ताह में तीन दिन चलाने पर भी रेल मंत्री ने सहमति जताई।
बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का पूरा व्ययभार केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए रेल कनेक्टिविटी का विस्तार राज्य के आर्थिक और पर्यटन विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड में रेल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी।






