Nainital-Haldwani News

नैनीताल पार्किंग संचालकों के 5 लाख रुपए होटल से उड़ा ले गए चोर


नैनीताल: मल्लीताल स्थित डीएसए पार्किंग संचालकों के कमरे से साढ़े पांच लाख की चोरी का मामला सामने आया है। पार्किंग संचालकों ने जब सुबह कमरा खुला देखा तो उन्हें चोरी की आशंका हुई और बैग से साढ़े पांच लाख की धनराशि गायब थी। इस संबंध में पार्किंग मैनेजर की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब पार्किंग मैनेजर और उसका साथी रात को कमरे में सोए हुए थे।

यह भी पढ़े:महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

मल्लीताल कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका की डीएसए पार्किंग मैनेजर आशु ने चोरी के सबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। इस दौरान कहा गया है कि वह मल्लीताल के एक होटल में पिछले काफी समय से रह रहे है, बीती एक अक्टूबर को भी रोज़ की तरह रात वह होटल के कमरे में पहुँचे। कमरा अंदर से बंद करने के बाद दिनभर में पार्किंग से कमाए पैसे बैग में रखे और बैग बिस्तर के ऊपर ही रख दिया व बातचीत करते हुए दोनों सो ग़ए। सुबह जब वह उठे तो होटल का कमरा खुला मिला।

दूसरे कमरे में बिस्तर के ऊपर रखा बैग चैक किया तो उसमें से पूरा कैश गायब था। उन्होंने बताया कि बीते 26 सितंबर से अभी तक का पूरा कैश बैग में रखा था। उन्होंने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कितने पैसे चोरी हुए है शिकायतकर्ता द्वारा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएसआई यूनुस खान को सौपी गई है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

यह भी पढ़े:पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर

To Top