National News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बड़ा बयान, भारत ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश में संक्रमणमुक्त होने की दर 95 फीसदी है। उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है, हमारे पास 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कुछ वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी जाएगी। वह कोरोना पर मंत्री समूह (जीओएम) की 22वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में एक करोड़ से कुछ ज्यादा संक्रमित मामले अब तक पाए गए हैं, जिनमें से 95 लाख 50 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़े:घर के आंगन से महिला को उठा ले गया गुलदार, घर के समीप मिला महिला का शव

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:जनता से जो वादा किया था वो कर रहे हैं DGP अशोक कुमार,एक ई-मेल से नप गए चौकी इंजार्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही कुछ वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। भारत बायोटेक, फाइजर और एस्ट्राजेनेका ने अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) के यहां आवेदन किया है। इसके अलावा और भी कई वैक्सीन पर देश में काम चल रहा है। हर्षवर्धन ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस के आइसोलेशन द्वारा एक वैक्सीन के विकास पर काम किया है और एक स्वदेशी वैक्सीन को विकसित किया है। 6-7 महीनों में हमारे पास लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की क्षमता होगी।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी:प्राइवेट वाहनों में नेमप्लेट लगाने वालों की खैर नहीं, मिशन पर है यातायात पुलिस

यह भी पढ़े:दिल्ली में जज बनी उत्तराखंड भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल की बहू कात्यायनी शर्मा,हासिल किया दूसरा स्थान

To Top