
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी आज एक बार फिर क्रिकेट और मनोरंजन के मेल की गवाह बनेगी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन टू का फाइनल मैच खेला जाएगा। शाम 3:30 बजे से शुरू होने वाले इस महामुकाबले में नैनीताल टाइगर्स और हरिद्वार हीरोज आमने-सामने होंगे।
क्रिकेट और कल्चर का धमाकेदार संगम
जहां एक ओर मैदान पर खिलाड़ियों के बल्ले और गेंद से जंग छिड़ेगी, वहीं मैदान के बाहर दर्शकों को म्यूज़िक, डांस और उत्तराखंड की संस्कृति का शानदार तड़का देखने को मिलेगा। मैच खत्म होने के बाद होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के स्टार परफॉर्मर बादशाह और डांसिंग डीवा नोरा फतेही स्टेज पर धमाल मचाएंगे।
मिड इनिंग में ‘पांडवाज’ का लोकसंगीत का तड़का
इवेंट होस्ट कर रहे स्पार्क संस्था के संस्थापक राजीव खन्ना ने जानकारी दी कि मिड इनिंग ब्रेक के दौरान उत्तराखंड के फेमस लोक बैंड पांडवाज की प्रस्तुति होगी। पांडवाज आजकल युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हैं। उनकी लोकधुनों में पारंपरिक उत्तराखंडी संगीत की आधुनिक प्रस्तुति देखने को मिलती है..जो हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ देती है।
राजीव खन्ना ने कहा कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग सिर्फ क्रिकेट नहीं यह एक फेस्टिवल है। एक ऐसा मंच जहां उत्तराखंड का टैलेंट, संस्कृति और स्पोर्ट्स साथ-साथ चलते हैं। हम चाहते हैं कि स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे और इस खास मौके को सेलिब्रेट करें।
ओपनिंग सेरेमनी में कम दिखी भीड़, अब उम्मीदें क्लोजिंग से
यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 27 सितंबर को हुई थी, जिसमें सिंगर नीति मोहन ने परफॉर्म किया था। लेकिन उस वक्त स्टेडियम में बहुत कम दर्शक पहुंचे थे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार बड़े कलाकारों और लोकल स्टार पांडवाज की मौजूदगी दर्शकों को स्टेडियम तक खींच लाएगी।
शाम को जमेगा रंग, देहरादून करेगा जश्न
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी होगी और फिर स्टेज पर उतरेंगे नोरा और बादशाह। देहरादून की शाम आज सिर्फ क्रिकेट से नहीं, बल्कि गीत, संगीत और डांस से भी रोशन होगी।
तो तैयार हो जाइए देहरादून!
क्रिकेट का रोमांच और स्टार परफॉर्मेंस — सब एक साथ, एक ही शाम।
स्थान: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
समय: फाइनल मैच – 3:30 PM से, क्लोजिंग सेरेमनी – मैच के बाद
परफॉर्मर्स: पांडवाज (मिड इनिंग), बादशाह और नोरा फतेही (फाइनल के बाद)






