Dehradun News

उत्तराखंड में 31 जनवरी तक मौसम रहेगा उथल-पुथल, जानें कब कहाँ सावधान रहें

WEATHER UPDATE
Ad

Uttarakhand Weather : Orange Alert : Snowfall, Rain : Hailstorm : Weather Update : उत्तराखंड में 23 जनवरी की बर्फबारी के बाद से तीन दिन मौसम शांत रहा…लेकिन यह खामोशी मंगलवार से टूटने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस दौरान गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जनवरी को कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत शामिल हैं। इन दिनों बागवानी, कृषि और खड़ी फसलों को नुकसान का खतरा है। विभाग ने लोगों और मवेशियों से खुले स्थानों पर सावधानी बरतने की अपील की है।

इसके अलावा कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 27 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट है। 28 जनवरी के लिए उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा कि 29 जनवरी को मौसम थोड़ा शांत होगा। उत्तराखी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 30 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। महीने के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी को भी कुछ उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

विभाग ने जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और मवेशियों और कृषि को नुकसान से बचाने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top