Uttarakhand News

भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मांगा 60 हज़ार प्रतिमाह गुज़ारा भत्ता


द्वाराहाट: उत्तराखंड राज्य के द्वाराहाट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश नेगी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में बेटी के माध्यम से याचिका दायर की है।

कोर्ट ने सुनवाई के लिए 17 फरवरी तिथि तय की है। महिला के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि पीड़ि‍ता ने बेटी के नाम से दायर याचिका में विधायक महेश नेगी से गुजारा भत्ता के लिए 60 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान की मांग की है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:कोहरे के चलते रोडवेज की दो बसों की आपस में हुई टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा यात्री हुए चोटिल

यह भी पढ़े:भीमताल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क बनेगा हाईटेक, बच्चों को मिलेगी यह सुविधाएं

बता दें कि बीजेपी के महेश नेगी अल्मोड़ा की द्वाराहाट विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन पर एक महिला ने सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। विधायक की पत्नी ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग कर पांच करोड़ रुपये मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में महिला ने कोर्ट से डीएनए टेस्ट की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख तय की है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पांच सितंबर 2020 को नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्तमान में केस की जांच महिला थाना पौड़ी गढ़वाल के द्वारा की जा रही है। पीड़ित महिला ने पिछले दिनों सीजेएम कोर्ट देहरादून में डीएनए सैंपलिंग के लिए भी प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन विधायक महेश नेगी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।

यह भी पढ़े:बागेश्वर की घटना से हैरान उत्तराखंड:9 साल के बच्चे ने चिढाया तो गुस्से में आकर कर दी हत्या

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:व्यापारी से रिश्वत लेना पड़ा महंगा,अधिकारी सस्पेंड,वीडियो कार्यालय पहुंची

To Top