
हल्द्वानी: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। ताजा मामला कुसुमखेड़ा इलाके का है, जहां देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में सेंध लगाकर सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वेलर्स को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे मौजूद रास्ते से अंदर दाखिल हुए। दुकान के पास चल रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले से पूरी योजना बनाई और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
सुबह जब दुकान स्वामी वहां पहुंचे तो शटर की स्थिति संदिग्ध लगी। अंदर जांच करने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है, वहीं लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।






