Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में गोवंश अवशेष पर हुआ बवाल, CCTV से सामने आएगा सच !

haldwani news
Ad

Haldwani Violence: Stone Pelting: Prohibited Animal Case: Police Investigation: Nainital News: Uttarakhand News: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 16 नवंबर की देर रात माहौल तब बिगड़ गया जब उजाला नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना फैली। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और देर रात हुई पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कैसे भड़की घटना?

रविवार शाम उजाला अलीगढ़ पब्लिक स्कूल के गेट के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर अनेक लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में एक कुत्ता उक्त अवशेष को अपने मुंह में ले जाता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को दिखाकर उन्हें शांत करने की कोशिश की।

पथराव और पुलिस की कार्रवाई

स्थिति संभल पाती उससे पहले ही कुछ लोगों ने दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ की संख्या बढ़ती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर करना पड़ा। माहौल को देखते हुए देर रात उजाला नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

40–50 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

बनभूलपुरा एसओ सुशील जोशी की तहरीर पर पथराव और उपद्रव के मामले में 40–50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही प्रतिबंधित पशु अवशेष मिलने के मामले में भी एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य एकत्र किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top