
LHBCoach : HaridwarExpress : BikanerHaridwar : IndianRailways : PassengerSafety : FasterTrains : ComfortableJourney : TrainUpgrade : Uttarakhand : RailNews : रेलवे की ओर से यात्रियों के आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में पारंपरिक आईसीएफ कोच की जगह एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।
गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस बीकानेर से 19 जनवरी से और 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस हरिद्वार से 20 जनवरी से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
ट्रेन में 16 डिब्बे हैं…जिनमें 3 थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 5 जनरल, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल है। एलएचबी कोच लगने से ट्रेन की गति बढ़ेगी और सुरक्षा भी बेहतर होगी।
मुख्य विशेषताएं:
सुरक्षा: एंटी टेलीस्कोपिक डिजाइन और स्टेनलेस स्टील से निर्मित, दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाते हैं।
आराम: बेहतर कपलिंग सिस्टम के कारण झटके कम लगते हैं और यात्रा आरामदायक होती है।
गति: एलएचबी कोच की गति 160 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जबकि पुराने आईसीएफ कोच 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते थे।
उत्पादन: शुरुआत में जर्मनी से आयात किए गए थे, अब भारत की कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मसूरी एक्सप्रेस को भी एलएचबी कोच से चलाया जाएगा…जिससे यात्रियों को और बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।






