
Haldwani: Sampark Kranti: Train: Delhi: मुरादाबाद मंडल के पिलखुआ–डासना रेलखंड पर चल रहे सिग्नलिंग कार्य के बीच यात्रियों के लिए राहतभरी खबर आई है। रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने इसकी सूची भी जारी कर दी है।
इन ट्रेनों का संचालन तय समय पर होगा:
12558 आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (16 सितंबर)
15036 काठगोदाम – दिल्ली उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12 व 16 सितंबर)
25036 रामनगर – मुरादाबाद एक्सप्रेस (16 सितंबर)
12584 आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ डबलडेकर एक्सप्रेस (16 सितंबर)
12392 नई दिल्ली – राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस (12 व 16 सितंबर)
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पिलखुआ–डासना रेलखंड पर 10 से 16 सितंबर 2025 तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और ब्लॉक कार्य चलते रहने के बावजूद प्रभावित गाड़ियाँ अब अपनी पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही चलेंगी।
यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने कहा कि संचालन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।






