Uttarakhand News

चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा


ऋषिकेश: श्यामपुर चौकी क्षेत्र में चोरों ने ज्वेलरी शॉप पर अपने हाथ साफ कर दिए। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। जहां चोर शटर तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में घुसे चोर सोना-चांदी सहित लाखों का माल लेकर फरार हो गए। हालांकि दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर भी कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है, वहीं संदिग्ध की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़े:रानीबाग से नैनीताल चिड़ियाघर पहुंची बाघिन शिखा, पर्टयक भी कर पाएंगे दीदार

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:रामनगर:10 दिन पहले छुट्टी पर आया फौजी सड़क हादसे का शिकार, रास्ते में दम तोड़ा

बता दें कि मध्यरात्रि करीब एक बजे पुलिस श्यामपुर खदरी रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर एक ज्वेलरी शॉप पर पड़ी। शॉप के पास पहुंचकर पुलिस ने देखा की दुकान का शटर उठा हुआ था। पुलिस ने तत्काल दुकान के मालिक सुमित रस्तोगी को चोरी की जानकारी दी और शॉप में बुलाया। दुकान के अंदर देखा तो लाखों की कीमत का सोना और चांदी गायब थे।

शनिवार सुबह श्यामपुर चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिया है। दुकान मालिक सुमित रस्तोगी ने बताया की चोरों ने छह किलो चांदी और दो तोला सोना चुराया है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है। चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी के मामले पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शॉप में लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध कैमरे में कैद हुआ है। लिहाजा उसके साथ अन्य लोग भी शामिल रहे होंगे। फिलहाल कैमरे में कैद व्यक्ति की पहचान के प्रयास तेज कर दिये हैं। जल्द चोरों को पकड़कर खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतियोगिता, दुनिया में उत्तराखंड की आस्था को मिला दूसरा स्थान

यह भी पढ़े:रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटेंगे सलाहकार अजीत डोभाल,गांव में पैतृक घर बनाएंगे

To Top