Nainital-Haldwani News

समर कैंप DPS लामाचौड़: विद्यार्थियों को टीचर्स ने दिया रोबोटिक और कंप्यूटर का ज्ञान


हल्द्वानी:  डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ में चल रहे ग्रीष्म शिविर में बच्चों का उत्साह तीसरे दिन में देखने को मिला। बुधवार को विद्यार्थियों ने रोबोटिक एवं कंप्यूटर जैसी तकनीक विधाओं के बारे में जाना और उन्हें प्रशिक्षण दिया
गया। विद्यार्थियों को रोबोटिक का प्रशिक्षण रोबोटिक के कुशल प्रशिक्षक तरुण जोशी , सुनंदा एवं विद्यालय शिक्षिका यामिनी सनवाल द्वारा दिया गया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अध्यापकों से सवाल भी पूछे।

 

रोबोटिक्स के माध्यम से विद्यार्थी भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एवं सृजनात्मक क्षमता का विस्तार करने में सफलता प्राप्त कर पाते हैं । कंप्यूटर शिक्षक प्रवीण कुमार और कुo हेमा मेहरा ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर ऑनलाइन 5 वें अंतरराष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड ( ह्यूमैनिटी ओलंपियाड ) में भाग दिलवाकर उनके ज्ञान में वृद्धि की।

Join-WhatsApp-Group

इस ओलंपियाड का उद्देश्य प्रश्नोत्तर के माध्यम से नैतिकता, मौलिकता एवं मूल्य आधारित प्रोग्रामिंग अवधारणाओं को समझने में मदद करना है ,जिससे विद्यार्थी सही व सफल सामाजिक अवयव बन सकें। इस प्रकार डीपीएस विद्यालय अपने हर प्रयास से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अग्रणी एवं अनुसरणात्मक भूमिका का निर्वहन किए जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार ,सी .एम.उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य  भारती सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को रोबोटिक एवं कंप्यूटर की महत्ता बतलाई। विद्यालय निदेशक  तुषार उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों को पूर्ण उमंग एवं उत्साह से इस शिविर में भाग लेने एवं रोबोटिक एवं कंप्यूटर में दक्षता प्राप्त करने हेतु अभिप्रेरित किया गया।

To Top