Corona Update: Rajasthan CM’s Corona Positive Report:
कोरोना महामारी में 2 से 3 वर्षों तक पूरी दुनिया त्रस्त रही है। कोरोना की दो लहरों के बाद भारत की वैक्सीन ने पूरी दुनिया को उपचार ही नहीं बल्कि जीवनदान भी दिया है। 2023 के अंतिम चरणों में कोरोना के नए मामले सामने आए थे और उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी थी। 2024 की शुरुआत में ही कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक बड़ी खबर राजस्थान से सामने आई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने अधिकृत एक्स अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ्य के बाद हुए टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार एवं इस बीच उनसे मिले सभी लोगों को भी स्वास्थ्य सम्बंधित निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन करने की बात कही है। भजन लाल का स्वास्थ्य अपडेट मिलने पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने भी अपने एक्स अकाउंट से उनके मंगल सवास्थ्य की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने पर वे अब कुछ समय सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहा और संक्रमण से अगर ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई तो वे अपने सभी सावर्जनिक कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे। बता दें कि भजन लाल एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रह चुके हैं। यह कार्यक्रम कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा में आयोजित शक्ति वंदन अभियान का समापन समारोह था, जिसे अपने पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इस समय देश में 1081 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों से अनुरोध है कि अपना ध्यान रखें और कोविड से बचाव हेतु जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन जरूर करें।