Uttarakhand News

उत्तराखंड शासन ने किए तीन फेरबदल, IAS सौजन्या के पास अब कोई पद नहीं


देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से अधिकारियों के फेरबदल (Uttarakhand three IAS transfer) किए गए हैं। जहां बीते रोज़ तीन पीसीएस अधिकारियों (PCS Officers transfers) को यहां से वहां किया गया था। वहीं, अब आईएएस अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं। दरअसल उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर बुधवार दोपहर को आई। वो यह कि 3 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।

इसके लिए बकायदा आदेश (Orders passed already) भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार आईएएस शैलेश बगोली (IAS Shailesh Bagoli) को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि उनके पास पहले से सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद (गोपन), कृषि एवं कृषक कल्याण तथा उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा सचिव, वित्त तथा नागरिक उड्डयन, दिलीप जावलकर (IAS Dileep Jawalkar) को सचिव, निर्वाचन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फेरबदल की इस लिस्ट के अनुसार सचिव, निर्वाचन, वित्त, सूचना प्रद्यौगिकी तथा विज्ञान प्रोद्यौगिकी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड का दायित्व संभाल रहीं आईएएस सौजन्या (IAS Saujanya relieve from all her duties) को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।

To Top