Dehradun News

उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन मामले सामने आए, बुजुर्ग दंपत्ति संक्रमित के संपर्क में आए थे


देहरादून: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस को लेकर आ रही है। उत्तराखंड में ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राज्य में ओमिक्रोन के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 4 हो गई है। जानकारी के मुताबिक जो एक मामला हरिद्वार से और दो मामले देहरादून से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा के अनुसार एक 28 वर्षीय युवक हरिद्वार में पॉजिटिव पाया गया है। यमन से भारत आया था जिसका सैंपल हरिद्वार के मेला चिकित्सालय द्वारा भेजा गया था। उसमें कोरोना की पुष्टि के बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया जिसमें ओमिक्रोन की पुष्टि हुई। दूसरी ओर बुजुर्ग दंपति देहरादून में ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए हैं।बुजुर्ग पुरूष की आयु 74 साल है जबकि वृद्धा की उम्र की 65 साल है। दोनों दुबई से लौटते वक्त ओमिक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए थे।

Join-WhatsApp-Group
To Top