Nainital-Haldwani News

रामनगर में हुई मूसलाधार बारिश, नैनीताल जिले में तीन मार्ग हुए बंद

उत्तराखंड में बारिश के कहर से 250 सड़कें बंद, नैनीताल समेत छह जिलों में जारी रहेगा अलर्ट

हल्द्वानी:नैनीताल आपदा प्रबंधक प्राधिकरण ने 22 जुलाई सुबह 9 बजे का बुलेटिन जारी किया है। बरसात को देखते हुए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी है। बारिश की बात करें तो नैनीताल में 1.5 एमएम, रामनगर में 24 एमएम, कालाढूंगी में 6 एमएम, मुक्तेश्वर में 2.8 एमएम, कोश्याकुटोली में 1.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हल्द्वानी का आंकड़ा शून्य है। जिले में औसत वर्षा 4.7 एमएम हुई है। आगे पढ़ें…

वहीं बारिश के चलते गौला से 418 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। कोसी से 1260 क्यूसेक और नंधौर से 90 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। बारिश के चलते तीन मार्ग बंद हैं, जिसमें फतेहपुर-छड़ा अडिया, बजून-अधौड़ और देवीधुरा-सौड़ मार्ग शामिल है। यह सभी ग्रामीण मार्ग हैं। यह आंकड़े शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के हैं। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

 मौसम विभाग ने कहा है कि 20 से 24 जुलाई के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात तथा गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से भारी वर्षा होने का अनुमान है।

To Top