Uttar Pradesh

एक ही परिवार के 3 बच्चों को NEET में मिली कामयाबी, लोग बोले ये है ‘डॉक्टरों’ वाली फैमिली


Agra News: NEET Exam : कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य दूर नहीं रहता। देश के युवा आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। युवाओं ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने शहर के नाम को रोशन करना। आज हम जिन बच्चों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी मेहनत को सारा देश सलाम कर रहा है… हम बात कर रहें हैं आगरा कृष्ण बाग दयालबाग के रहने वाले महावीर प्रसाद त्यागी और उनके छोटे भाइयों के तीनों बच्चों पूजा, मनोज और मानसी त्यागी की। NEET परीक्षा में पूजा त्यागी ने 720 में से 676 नम्बर, मनोज ने 671 और मानसी त्यागी ने 640 अंक हासिल किए हैं। ( Three siblings crack NEET Exam )

डॉक्टर वाली फैमिली कहने लगे लोग

आगरा के दयालबाग निवासी भोलाराम त्यागी के परिवार को लोग डॉक्टर वाली फैमिली कहने लगे हैं। भोलाराम के तीन बेटे हैं- बड़े बेटे का लड़का डॉ अजय त्यागी पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है। जबकि दोनों छोटे बेटों के तीन बच्चों ने भी अब नीट एग्जाम पास कर लिया है। भोलाराम त्यागी का दूसरे नंबर का बेटा हेतराम पेशे से बिजनेसमैन है, और उनके दो बच्चों पूजा और मनोज ने नीट क्लियर किया है। वहीं तीसरे नंबर के बेटे शिव त्यागी की बेटी मानसी ने भी नीट एग्जाम पास किया है। पूजा को 720 में से 676 अंक मिले हैं, मनोज को 671 और मानसी को 640 अंक मिले हैं। ( Three siblings of the same family crack NEET Exam 2024)

Join-WhatsApp-Group

मोबाइल फोन से बिल्कुल दूरी बनाई रखी

तीनों भाई बहन में सबसे बड़ी 19 साल की पूजा त्यागी बताती हैं कि उन्होंने 1 साल पहले कोटा में रहकर दोनों बहन भाइयों के साथ नीट की तैयारी की। वे बताती हैं कि 6 घंटे कोचिंग और उसके बाद 6 घंटे की सेल्फ स्टडी किया करते थे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन से बिल्कुल दूरी बनाई रखी थी।

बता दें कि 4 जून को नीट रिजल्ट घोषित किया गया था। नीट एग्जाम देश के कठिनतम परीक्षाओं में से एक है जिसमें हर साल लगभग 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठते हैं. अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि नीट एग्जाम में बेहतर रैंक हासिल कर सकें।

To Top