नैनीताल: सरोवर नगरी अपने परिवेश के लिए विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है। पर्यटक दूर-दूर से सुकून की तलाश में यहां आते हैं। मगर कुछ असमाजिक तत्व ऐसे भी होते हैं जो पर्यटन नगरी में आकर गलत कृत्य करते हैं। ऐसे ही तीन पर्यटकों का पुलिस ने चालान काटा है।
दरअसल मयूर विहार निवासी तीन पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे। इस दौरान यह तीनों मल्लीताल स्थित नयना देवी मंदिर के पास धूम्रपान करने लगे। सार्वजनिक जगह होने की वजह से राहगीरों या पर्यटकों का आना-जाना हमेशा रहता है।
अब कुछ राहगीरों को इस कृत्य ने असहज किया तो उन्होंने तीनों पर्यटकों को टोका। मगर धूम्रपान करने से रोकने पर तीनों पर्यटक उल्टा राहगीरों से ही भिड़ गए। इस पर राहगीरों ने नैनीताल पुलिस को सूचित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर एसआइ हरीश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ आ पहुंचे। यहां आकर देखा तो पाया कि तीनों पर्यटक गांजा पी रहे हैं। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थल या मंदिरों वाले क्षेत्र में ऐसे काम करना कानूनन गलत है।
एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक व धार्मिक स्थल के समीप धूम्रपान और नशा करने के चलते मयूर विहार निवासी सुमित, अजय सिंह व जतिन साह के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
बता दें कि इन दिनों डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में देहरादून, हरिद्वार समेत हर शहर में ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। जिसके तहत सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर नशा करने और हंगामा करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है।