बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक के एक गांव से बुधवार की शाम 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण कर उसे जंगल में फेंक दिया। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों को किशोरी बदहवास स्थिति में मिली। नाबालिक को 108 सेवा से बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है परिजनों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि होश में आने पर उनकी बेटी ने पास के गांव के तीन युवकों पर बुधवार शाम जबरन ले जाने और किसी को कुछ बताने पर परिजनों को मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता के अनुसार उनकी बेटी अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह काफी डरी हुई है। उन्होंने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई है।
यह भी पढ़े:विरोध प्रदर्शन जारी,उत्तराखंड किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे हरिद्वार के सैकड़ों किसान
यह भी पढ़े:उत्तराखंडवासियों को 60 सुविधाएं देने के लिए सरकार ने बनाया एप,15 दिसंबर से देगा सेवा
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तल्ला गांव के तीन युवक पीड़िता के घर पहुंचे और बालिका को उठाकर ले गए घर पर नाबालिक न मिलने पर परिजनों को अप्रिय घटना की आशंका हुई, उन्होंने गांव के लोगों को सूचना दी साथ ही बालिका की रात भर खोजबीन भी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह बेतालघाट की ओर जा रहे कुछ लोगों ने उस बालिका को सड़क किनारे जंगल की ओर पढ़ा हुआ देखा जिसके बाद गांव में सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी बेतालघाट ले गए। साथ ही सूचना बेतालघाट पुलिस और पटवारी को दी गई। सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े:भारत सरकार ने दी हरी झंडी,हल्द्वानी महिला अस्पताल को मिले 50 बेड और पांच करोड़ रुपए
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:साइबर ठगों ने बनाई परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट,प्रमुख वन सचिव के बेटे के साथ हुई ठगी