प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी और अपने स्व.पति की जीवनभर की कमाई 10 लाख रुपये दान करने वाली चमोली जिले के गौचर निवासी देवकी देवी के बैंक खाते से एटीएम ठगी करने वाले एक ठग ने उनके खाते से 47 हजार पांच सौ रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। जैसे ही देवकी देवी भंडारी को इसका पता चला उन्होंने बैंक से एटीएम लाॅक करने का अनुरोध किया। उनका एटीएम लॉक होने पर देवकी देवी ने अपने साथ हुए एटीएम ठगी की जानकारी गौचर सारी में पुलिस को दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड खबर: कमाल की मुहिम शुरू, बिना मास्क वालों को पेट्रोल नहीं
यह भी पढ़े:उत्तराखंड के अस्पतालों ने छिपाया 89 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा
बता दें कि सामाजिक कार्यों में रहीं अग्रणी विधवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी देवकी देवी ने 8 अप्रैल 2020 को अपने जीवन की कुल जमा पूंजी 10 लाख रुपये कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान कर थी। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्यूटर पर देवकी देवी की दानशीलता की प्रशंसा की थी।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों ने देवकी दे 18वी की दानशीलता को सराहा था। वहीं देवकी देवी ने बताया सोमवार को जब वह दिन में अपने घर पर काम में व्यस्त थी, तभी उनके मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा मैं बैंक से बोल रहा हूं। क्या आपका एटीएम खराब है! देवकी देवी के हां कहने पर फोन करने वाले ने देवकी देवी से एटीएम का नंबर और एटीएम कार्ड के पीछे अंकित नंबरों जानकारी मांगकर तुरंत उनके खाते से 47 हजार 500 रुपये उड़ा दिये ।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड के महान गायक का गाना गाकर मैथिली ठाकुर ने जीता करोड़ों देवभूमिवासियों का दिल
यह भी पढ़े:नैनीताल के कई इलाकों में फैला कूड़ा, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल