नैनीताल: गर्मियों के शुरू होते ही नैनीताल में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए उनके वाहनों को नगर से पहले ही रुकना पड़ा। शनिवार को पूरे दिन पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ा।
होली के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या मैं बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार को पंत पार्क, चाट बाजार और मॉल रोड में सैलानियों की चहल कर्मी देखने को मिली। सैलानियों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि नैनीताल नगर में स्थित डीएसए और मेट्रोपॉल पार्किंग दोपहर में ही भर गई। इसके बाद पार्किंग के लिए 100 वाहनों को सूखाताल भेजा गया, बावजूद इसके भी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
सीओ विवाह दीक्षित ने बताया कि शहर में वाहनों का अधिक दबाव होने पर हनुमानगढ़ी और पाईस में रोका गया। शहर में जाम काम होने के बाद वाहनों को एक-एक कर नहीं डाल भेजा गया। उन्होंने बताया कि माल रोड तल्लीताल मस्जिद तिराहा व चीना बाबा चौराहे पर जाम की समस्या बनी रहती है और इसलिए ट्रैफिक को कंट्रोल करना पड़ा।