Regional News

घूमने आए हो पुलिस को परेशान करने नहीं, जाम निकाल रहे पुलिस कर्मी को सेल्फी के लिए परेशान


हल्द्वानी: नैनीताल जिला पर्यटकों से भरा पड़ा है। नैनीताल पूरे सालभर पर्यटकों का इंतजार करता है लेकिन इस बार रिकॉर्ड पर्यटकों के आने से वो परेशान है। सैलानियों की उमड़ी भीड़ जाम का कारण भी बन रही है। नैनीताल पूरा पैक रह रहा है। पुलिस नैनीताल को वाहन से मुक्त करने के शहर से पहले ही वाहनों को रोक रही है लेकिन सैलानी इस समझने के बजाए पुलिस पर आरोप लगा रहे है। सोचने वाली बात है जो पुलिस नैनीताल के पर्यटक को बढ़ाने के लिए लगी रही है वो अपने जिले की छवि को क्यों खराब करेगी। इन सभी मुद्दों पर प्रैक्टिकल होना जरूरी है, अब अगर वाहनों को नैनीताल आने से पहले ना रोका जाए, ना ही रास्तों को डाइवर्ट किया जाए तो क्या होगा, नैनीताल में जो छुट्टी बिताने पहुंचा है उसकी छुट्टी भी खराब होगी। शहर में चलने की जगह नहीं बचेगी।

Image result for jam nainital

इन पर्यटकों को परेशानी हुई है लेकिन ये परेशानी पुलिस द्वारा पैदा नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर नैनीताल पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे है। सैलानी बोल रहे है कि अब नैनीताल कभी नहीं आएंगे। चलिए आप घूमने आए है जिले के लिए अच्छा है लेकिन पुलिस को अपना काम तो करने दीजिए।

Join-WhatsApp-Group

Image may contain: 7 people, people standing, child and outdoor

मंगलवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें लोग जाम क्लियर करवा रहे पुलिस कर्मी को सैल्फी के लिए परेशान कर रही है। ये पुलिस कर्मी कोई और नहीं सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुके रामनगर के इस्पेक्टर गगनदीप सिंह। गगनदीप ने पिछले माह भीड़ से एक मुस्लिम युवक की जना बचाई थी, पूरे देश में उनकी तारीफ हुई थी। वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

Image may contain: 6 people, people standing and outdoor

गगनदीप सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वो जाम क्लियर करवा रहे है लेकिन उन सैलानियों को देखिए जो जान लगने का आरोप पुलिस पर लगा रहे है वहीं उन्हें ड्यूटी के दौरान परेशान कर रहे है। लोग गगनदीप के साथ गाड़ी से उतर कर सेल्फी खिंचवा रहे हैं। क्या इससे अब सैलानियों को परेशानी नहीं हो रही है। ये भी सामने आया है कि जाम के कारण कुछ वाहने के बीच टक्कर भी हुई।

To Top