
Nainital: New Year: Traffic Divert: थर्टी फर्स्ट और नए साल के मौके पर नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू की है।
पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
31 दिसंबर और 1 जनवरी को नैनीताल जिले में किसी भी प्रकार के भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
यह व्यवस्था 30 दिसंबर की रात से लागू कर दी जाएगी, ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर की सीमाओं पर ही बड़े वाहनों को रोक दिया जाएगा।
दूध, राशन और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को रात 11 बजे के बाद पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
जैसे ही सड़कें पूरी तरह खाली होंगी, आवश्यक वाहनों को आगे भेजा जाएगा।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी को असुविधा न हो।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों पर भी नियंत्रण रखा जाएगा।
दोपहिया वाहन काठगोदाम और कलाढूंगी बाईपास से आगे नहीं जा सकेंगे।
नैनीताल में अधिक दबाव होने की स्थिति में पुलिस अलर्ट जारी कर दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी रोक सकती है।
हालांकि स्थानीय निवासियों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
पुलिस पहले से ही विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी कर चुकी है ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे।






