Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा,घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

traffic divert
Ad

Uttarakhand News: Haldwani: Utrayani: Hera Nagar: हल्द्वानी शहर में उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर 14 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शोभा यात्रा उत्थान मंच हीरानगर से प्रारंभ होकर जेल रोड, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, ताज चौराहा, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा होते हुए पुनः जेल रोड के रास्ते उत्थान मंच पर समाप्त होगी। यात्रा के दौरान कुछ हिस्सों में मुख्य मार्ग की एक दिशा का उपयोग किया जाएगा, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तराखंड रोडवेज, केमू और अन्य राज्यों से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग चरणों में डायवर्जन व्यवस्था की गई है। रामपुर रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाली बसों को शोभा यात्रा के दौरान टीपी नगर, होंडा शोरूम और लालडांठ तिराहे पर रोका जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसों को नारीमन तिराहा, तिकोनिया और गौलापार रोड के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।

सिडकुल और वोल्वो बसों के लिए भी विशेष रूट निर्धारित किए गए हैं। रुद्रपुर, बरेली और चोरगलिया रोड से आने वाली सिडकुल बसें पंचायतघर तिराहा, आरटीओ रोड, तीनपानी फ्लाईओवर और गौलापार रोड का प्रयोग करेंगी। वहीं, वोल्वो बसों को गन्ना सेंटर, शीतल होटल तिराहा और गौलापार रोड से होकर शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शोभा यात्रा के दौरान छोटे-बड़े मालवाहक वाहन तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी बायपास मार्ग का ही उपयोग करेंगे। इसके अलावा पंचायतघर, तीनपानी, लालडांठ और हाईडिल तिराहे से शहर की ओर सिडकुल और वोल्वो बसों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top