
Kaichi Dham: Traffic: कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर 14 और 15 जून 2025 को नैनीताल जिले में भारी भीड़ और वाहनों के दबाव को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। नैनीताल पुलिस द्वारा जारी इस योजना के अनुसार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन, वाहन प्रतिबंध और शटल सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग स्थल और शटल सेवा की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने पर विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है, जहाँ से उन्हें शटल सेवा द्वारा कैंची धाम तक पहुंचाया जाएगा:
- हल्द्वानी-काठगोदाम (ज्योलीकोट मार्ग) से आने वालों के वाहन सैनिटोरियम पार्किंग भवाली में पार्क होंगे।
- भीमताल की ओर से आने वाले वाहन विकास भवन पार्किंग भीमताल में पार्क होंगे।
- नैनीताल की ओर से आने वालों के लिए भी सैनिटोरियम पार्किंग का ही उपयोग होगा।
- अल्मोड़ा की दिशा से आने वालों के वाहन खैरना में पार्क किए जाएंगे।
इन सभी स्थानों से श्रद्धालुओं को कैंची धाम के लिए शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, गौलापार हल्द्वानी स्थित आईएसबीटी, रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन काठगोदाम जैसे स्थलों पर भी पार्किंग और शटल सेवा की सुविधा दी गई है।
यातायात प्रतिबंध – विशेष दिन और समय
- 14 जून को सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक और 15 जून को 00:01 से रात 11:00 बजे तक सभी बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम की ओर जाने वाले दोपहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
- दोपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाईपास तिराहा विकास भवन पार्किंग भीमताल, डॉट चौराहा नैनीताल तथा मस्जिद तिराहा भवाली से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन
- अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले छोटे व टैक्सी वाहन मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- रानीखेत से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले वाहन खैरना, क्वारब, नथुवाखान, मुक्तेश्वर के रास्ते भीमताल और हल्द्वानी की ओर भेजे जाएंगे।
- बरेली, किच्छा, लालकुआं, रामपुर, रुद्रपुर से आने वाले पर्यटक गौलापार रोड और नारीमन तिराहा काठगोदाम होकर अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।
- हल्द्वानी में यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में, 15 जून को दोपहर 3 बजे से नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक वाहन कालाढूंगी के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।
विशेष निर्देश – आवश्यक सेवा वाहन
- 14 से 16 जून तक राशन, फल, सब्जी, दूध, गैस आदि आवश्यक वस्तुएं लाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे छोटे/हल्के वाहनों का उपयोग करें।
- केमू/रोडवेज बसें और आवश्यक सेवा वाहन निर्धारित मार्गों पर ही चल सकेंगे, परंतु 15 जून को खुटानी बैण्ड भीमताल से खैरना तक इनका संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।

