नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम ( kaichi dham bhowali) के स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है और अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। पूरे भारत से बाबा के वक्त आर्शीवाद लेने के लिए कैंची ( kaichi dham 15 june) पहुंचते हैं। 15 जून के दिन जाम के सिर दर्द से बचने के लिए पुलिस ट्रैफिक को डायवर्ट करती है।
एक बार फिर इसी तरह का फैसला लिया है। 15 जून को भारी वाहनों को रोके जाने का निर्णय लिया गया । मंदिर समिति पुलिस और प्रशासन की बैठक के बाद भारी वाहनों को वाया भीमताल खुटानी से क्वारब और अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को क्वारब से खुटानी भीमताल भेजा जाएगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु 15 जून को कैंची धाम ( Neem Karoli baba ) पहुंच सकते हैं। प्रशासन ने यातायात व पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं दूरस्त करने का काम शुरू दिया है और समाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। भवाली पालिका मैदान में पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं।