Uttarakhand News

दुखद हादसा:उत्तरकाशी में मकान की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत !

Ad

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तहसील मोरी के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में एक आवासीय मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा देर रात करीब 2:00 बजे हुआ, जब सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। दीवार गिरने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया…जिसके नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है

गुलाम हुसैन (पुत्र अली अहमद), उम्र 26 वर्ष

रुकमा खातून (पत्नी गुलाम हुसैन), उम्र 23 वर्ष

आबिद (पुत्र गुलाम हुसैन), उम्र 3 वर्ष

सलमा (पुत्री गुलाम हुसैन), उम्र 10 माह

प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया मकान की दीवार बारिश के चलते कमजोर होकर गिरी बताई जा रही है। साथ ही खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे पुराने व जर्जर भवनों में सावधानी बरतें और किसी भी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Ad
To Top