
मंडी (हिमाचल प्रदेश): मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हिमाचल परिवहन निगम की बस सड़क से फिसलकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी…जिसमें चार महिलाओं समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत 21 यात्री घायल हुए हैं…जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ, जब बस सरकाघाट से दुर्गापुर वाया जमणी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने जैसे ही बस सड़क से हल्की सी बाहर निकाली, सड़क का डंगा धंस गया। बस अनियंत्रित होकर तीन पलटे खाकर खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बस से बाहर छिटक गए….जबकि बाकी मलबे में फंस गए।
स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चादर और कंबल को स्ट्रेचर बनाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। घायलों को निजी गाड़ियों और एंबुलेंस से तुरंत सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक, बिलासपुर एम्स और हमीरपुर रेफर किया गया। हादसे में पांच यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में मृत घोषित किया गया।
मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में कलासी देवी (60), बर्फी देवी, सुमन कुमार (33), गीता देवी (65), डोमा देवी (70), प्रकाश, बलवीर (60) और अंतरिक्ष (17) शामिल हैं। सभी मृतक सरकाघाट क्षेत्र के आस-पास के गांवों के रहने वाले थे।
जांच शुरू, लापरवाही का मामला दर्ज
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस को पास देते वक्त सड़क का डंगा धंस गया..जिससे बस पलट गई।
सरकार और प्रशासन की पहल
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। पीएमओ ने भी राहत की घोषणा करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है।
उपमुख्यमंत्री का दौरा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोपहर में एम्स बिलासपुर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने उचित सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
एक और हादसा चंबा में
इसी दिन चंबा जिले के मंडून गांव में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। अनियंत्रित वाहन टीन की छत पर जा गिरा, जिसमें बुंदेडी निवासी शिक्षक खेम राज की जान चली गई। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है।
ये हादसे प्रदेश की जर्जर सड़कों और सुरक्षा के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं….कब सुधरेंगे हालात?






