Uttarakhand News: Accident: उत्तराखंड के श्रीनगर में बुधवार को एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो छात्रों की अलकनंदा नदी में डूबने से जान चली गई। वहीं, एक अन्य बीफार्मा के छात्र को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव के रहने वाले थे। ये छात्र गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे।
