हल्द्वानी: पिछले दिनों नैनीताल जिले में आई भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा हल्द्वानी में नुकसान हुआ। शहर से गुजरने वाली नदियां और नाले उफान पर थे। कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ और घर भी बह गए। लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू किया था। अब नुकसान का जायजा और पीडितों को राहत देने का काम शुरू कर दिया है। बारिश के वजह से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के ट्रैक नंबर 3 से रेलवे का संचालन बंद किया गया है। हालात का जायजा लेने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। अगर बारिश का दौर जारी रहता है और भू-कटाव होता रहा तो रेलवे के संचालन में प्रभाव पड़ेगा।
ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को रेलवे ट्रैक बचाने के लिए तटबंध सहित दीवार लगाने या अन्य उपायों को करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि साल 2021 अक्टूबर में आई बरसात में भी रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद कई दिनों के लिए ट्रैक बाधित रहा। इस बार फिर भारी बरसात के बाद कुछ ऐसे ही हालात पैदा हो रहे हैं।