Nainital-Haldwani News

दिल्ली, काठगोदाम, मथुरा समेत कई जगहों से चलने वाली ट्रेनों के संचालन में हुआ बदलाव

train
Ad

Indian Railway: Timing: Train: Kathgodam: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुये क्षमता
विस्तार हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग
का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप इस रेलवे पर अभी तक कुल 126.57 किमी.
ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग कमीशन की गई है। वर्ष-2025 में इस रेलवे पर बैतालपुर-देवरिया सदर (6.84
किमी.), मुन्डेरवा-ओरवारा-बस्ती (14.41 किमी.), बस्ती-गोविन्दनगर (6.20 किमी.) एवं गोविन्दनगर-
टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) खंडों सहित कुल 52.09 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली का
कार्य पूर्ण किया गया।

इसको आगे बढ़ाते हुये गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित बभनान-परसा तिवारी-स्वामी
नारायण छपिया (12 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य हेतु नान इंटरलॉक कार्य किये
जाने के परिप्रेक्ष्य में 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण,
मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण/रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा तथा कुछ
गाड़ियों का बभनान, परसा तिवारी एवं स्वामी नारायन छपिया स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया
जायेगा।


निरस्तीकरण-

भटनी एवं अयोध्या धाम जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65115/65116 भटनी-
अयोध्या धाम जं.-भटनी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-

दरभंगा से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित
मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

बरौनी से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

दरभंगा से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

मुजफ्फरपुर से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल
एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते
चलाई जायेगी।

पूर्णिया कोर्ट से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

नई दिल्ली से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित
मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनल से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनल-
मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर
के रास्ते चलाई जायेगी।

अमृतसर से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

नई दिल्ली से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित
मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनल से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा
एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते
चलाई जायेगी।

अमृतसर से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

काठगोदाम से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

मथुरा जं. से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

दरभंगा से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन-

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

प्रयागराज संगम से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती
एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मनकापुर से बस्ती के मध्य निरस्त
रहेगी।

बस्ती से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती
के स्थान पर मनकापुर से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी बस्ती से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी।
नियंत्रण/रि-शिड्यूलिंग-

आनन्द विहार टर्मिनल से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-
कामाख्या एक्सप्रेस उत्तर रेलवे तथा लखनऊ मंडल में 90-90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

जम्मूतवी से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस उत्तर रेलवे तथा
लखनऊ मंडल में 65-65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

अमृतसर से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे तथा
लखनऊ मंडल में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

आनन्द विहार टर्मिनल से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा
एक्सप्रेस उत्तर रेलवे तथा लखनऊ मंडल में 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

नौतनवा से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 150
मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

कटिहार से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 90
मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

मदार जं. से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19623 मदार जं.-दरभंगा एक्सप्रेस मदार जं. से 90
मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
बभनान स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जाना-

ग्वालियर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

वाराणसी सिटी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

लखनऊ जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

छपरा से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक
टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

थावे से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव बभनान
स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

आनन्द विहार टर्मिनस से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार
टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15031 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बठिण्डा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बान्द्रा टर्मिनस से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक
टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

भटनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65115 भटनी-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

अमृतसर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

छपरा से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस का ठहराव बभनान
स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

काठगोदाम से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

प्रयागराज संगम से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

मथुरा जं. से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बस्ती से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

आनन्द विहार टर्मिनल से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

साबरमती से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

अयोध्या धाम जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65116 अयोध्या धाम जं.-भटनी मेमू
गाड़ी का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गुवाहाटी से 23 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

रक्सौल से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

जम्मूतवी से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

लखनऊ जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

लखनऊ जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

हावड़ा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

जयनगर से 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव
बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

आजमगढ़ से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक
टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।
परसा तिवारी स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नही दिया जाना-

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

भटनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65115 भटनी-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी का
ठहराव परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

अयोध्या धाम जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65116 अयोध्या धाम जं.-भटनी मेमू
गाड़ी का ठहराव परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव परसा तिवारी स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।
स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नही दिया जाना-

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बान्द्रा टर्मिनस से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
का ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोरखपुर से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी का
ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

भटनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65115 भटनी-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी का
ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

अयोध्या धाम जं. से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 65116 अयोध्या धाम जं.-भटनी मेमू
गाड़ी का ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

गोंडा से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी का ठहराव
स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2026 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का
ठहराव स्वामी नारायन छपिया स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top