Nainital-Haldwani News

लालकुआं आने वाले यात्री ध्यान दें, निर्माण कार्य की वजह से कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव


हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर पर स्थित कासगंज सिटी-सोरों सूकर क्षेत्र रेल खंड पर स्थित समपार सं. 307/सी. पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगाः-

शार्ट टर्मिनेशन-

Join-WhatsApp-Group
  • काशीपुर से 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी कासगंज के स्थान पर सोरो सूकर क्षेत्र पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

  • कासगंज से 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी कासगंज के स्थान पर सोरो सूकर क्षेत्र से चलायी जायेगी।

गाड़ियों का पुनर्निधारण (रि-शिड्यूलिंग)-

  • लालकुआं से 16 मार्च, 2022 को चलने वाली 05370 लालकुआं-कासगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी रि-शिड्यूल कर लालकुआं से 65 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
    -कासगंज से 16 मार्च, 2022 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी रि-शिड्यूल कर कासगंज से 20 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
To Top