Nainital-Haldwani News

रामनगर से लखनऊ के लिए ट्रेन का होगा संचालन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल


Ramnagar: Uttarakhand News: Train यात्रियों की बढ़ती भीड़ और गर्मी को देखते हुए रेलवे ने रामनगर से लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा जारी दी गई है कि 05043/05044 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को तथा लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

इस गाडी में जी.एस.एल.आर.डी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

Join-WhatsApp-Group

टाइम टेबल पर डाले नजर

प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को रामनगर से 09.00 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 09.27 बजे, बाज़पुर से 09.47 बजे, लालकुआं से 10.45 बजे, पन्तनगर से 10.55 बजे, किच्छा से 11.10 बजे, बहेड़ी से 11.26 बजे, भोजीपुरा से 12.30 बजे, पीलीभीत से 13.30 बजे, पूरनपुर से 14.42 बजे, मैलानी से 15.45 बजे, गोला गोकरननाथ से 16.17 बजे, लखीमपुर से 16.45 बजे, हरगांव से 17.07 बजे, सीतापुर से 17.35 बजे, सिधौली से 17.57 बजे तथा मोहिबुल्लापुर से 18.32 बजे छूटकर लखनऊ जं. 19.15 बजे पहुँचेगी।


05044 लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से 21.00 बजे प्रस्थान कर मोहिबुल्लापुर से 21.35 बजे, सिधौली से 22.17 बजे, सीतापुर से 22.50 बजे, हरगांव से 23.15 बजे, लखीमपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.07 बजे, मैलानी से 00.40 बजे, पूरनपुर से 01.15 बजे, पीलीभीत से 02.18 बजे, भोजीपुरा से 03.30 बजे, बहेड़ी से 04.05 बजे, किच्छा से 04.25 बजे, पन्तनगर से 04.37 बजे, लालकुआं से 05.00 बजे, बाज़पुर से 05.50 बजे तथा काशीपुर से 06.25 बजे छूटकर रामपुर 07.05 बजे पहुँचेगी।

To Top