हल्द्वानी: केनाल रोड स्थित वेदांता नेत्रालय आंखों के आधुनिक इलाज के लिए विख्यात है। इस क्रम में वेदांता नेत्रालय में अब तीरछापन व भैंगापन( SQUINT) का इलाज में हो सकेगा। यह एक ऐसी बीमारी है, जो किसी भी उम्र में आदमी और औरत को हो सकती है। अगर इस बीमारी का पता शुरू में ही चल जाए, तो इलाज आसान हो जाता है। इस बीमारी में एक आंख से दूसरी आंख का तालमेल नहीं रहता है। इस के चलते एक आंख की देखने की दिशा और दूसरी आंख की देखने की दिशा में फर्क आ जाता है।
इस बीमारी में दोनों आंखों के परदे पर एक ही समय में एक चीज का अलग अलग चित्र बन जाता है। यह बीमारी 2 तरह की होती है। एक में सामने से देखने पर ही पता चल जाता है कि आंखों में भेंगापन है, जबकि दूसरी में सामने से देखने में पता नहीं चलता है। इस बीमारी से बढ़ी संख्या में लोग ग्रस्त हैं।
वेदांता नेत्रालय में 7 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे से तीरछापन व भैंगापन( SQUINT) की जांच के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में आए रोगियों की जांच दिल्ली के डॉ. यशपाल गोयल द्वारा की जाएगी। इस शिविर में जांच के लिए रोगी अपांइंटमेंट के लिए 05946223616 व 9068561971 पर संपर्क कर सकते हैं।
वेंदाता नेत्रालय में मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं-
- ऑप्टिकल बायोमैट्री मॉड्यूलर ओटी एवं माइक्रो विधि द्वारा मोतिया का इलाज
- आंखों के पर्दे (रेटिना) का ऑपरेशन एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा
- काला मोतिया (ग्लूकोमा) की समस्त जांचे (HUMPHREY एवं OCT) आधुनिक मशीनों द्वारा
- लेसिक एवं ICL ( चश्मा उतारने की विधी)की सुविधा (CORNEAL TOPOGRAPHY)
- आंखों की प्लास्टिक सर्जरी ( पलको का झुकना, नासूर, परवाल, नाखूना इत्यादी)
- अन्य सुविधाएं: YAG, LASE,NCT, GREEN LASER, FUNDUS CAMERA
- बाल नेत्र रोग का संपूर्ण इलाज
वेंदाता नेत्रालय के डॉक्टर्स
- डॉ. आर.जे.के सिंह (सीनियर कंसल्टेंट)
- डॉ. समीर वर्मा(सीनियर कंसल्टेंट)
- डॉ. दविंद्र त्यागी (कंसल्टेंट रेटिना सर्जन)