Nainital-Haldwani News

नैनीताल की तृप्ति जोशी ने बढ़ाया मान,अमेरिका की यूनिवर्सिटी में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन


नैनीताल: बेटियां अब घरों में कैद ना रहकर सारी बेड़ियों को तोड़कर आगे बढ़ रही हैं। बेटियां अब अपने परिवार अपने समाज प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। नैनीताल की बेटी तृप्ति जोशी ने भी एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है। जिसकी सराहना जितनी की जाए कम है। बेटी का चयन अमेरिका की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के लिए हुआ है।

बता दे कि तृप्ति जोशी का अल्मोड़ा जिले से भी खास रिश्ता है। तृप्ति के पिता आरसी जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के बड़ेछीना के समीप बरतली के रहने वाले हैं। तृप्ति जोशी ने देश के प्रतिष्ठित नेशनल ब्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम में न्यूरो साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की। बता दें कि अब बेटी का चयन अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक पद के लिए हुआ है।

Join-WhatsApp-Group

तृप्ति जोशी बचपन से ही एक मेधावी छात्र रही है। तृप्ति की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी कॉलेज से होने के बाद उसने श्रीनगर गढ़वाल से लाइफ साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद तृप्ति ने जीबी पंत विश्वविद्यालय से बायो केमिस्ट्री में एमएससी की। इसी दौरान तृप्ति ने नेट जीआरएफ भी क्वालीफाई कर लिया। गौरतलब है कि इसके बाद ही उसका चयन नेशनल ब्रेन इंस्टिट्यूट के लिए हुआ।

तृप्ति के पिता आरसी जोशी हाईकोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं व माता भावना जोशी ग्रहणी है। दोनों ही बेटी की इस उपलब्धि से गदगद हैं। अपनी प्रतिभा से प्रदर्शन का रास्ता तय कर एक मंजिल तक पहुंचना बहुत कम लोगों द्वारा किया जाता है। तृप्ति जोशी ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी में चयनित होकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है और पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

To Top