Uttarakhand News

क्या उत्तराखंड में पलटेगी सत्ता…गर्म चर्चाओं पर पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान


देहरादून: उत्तराखंड राज्य की राजनीति (Uttarakhand politics) को समझना भी एक बड़ा टास्क है। हमारा राज्य भले ही छोटा राज्य है, मगर यहां की राजनीति बड़ी है। कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए कई गलत जानकारियां भी बड़ी आसानी से हर जगह फैल जाती हैं। सोशल मीडिया (Social media viral news) पर चर्चा चल रही थी कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा के 20 विधायक मिलकर कांग्रेस के साथ सरकार बदलने की तैयारी कर रहे हैं।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने अपना पक्ष रखते हुए बयान दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में चल रही ऐसी चर्चा को निराधार बताया है, जिसमें उनपर साजिश के आरोप लग रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की और अपना पक्ष साफ किया।

Join-WhatsApp-Group

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता (Dedicated member of BJP) हैं। यह चर्चाएं केवल उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास है जो कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक बड़ा षडयंत्र बताते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले तत्वों का पता लगाकर वह उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई (will take action) करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा के समर्पित सिपाही हैं। 

To Top