Dehradun News

नैनीताल–बागेश्वर समेत इन जिलो में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अपडेट तुरंत देखें

uttarakhand weather
Ad

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है…लेकिन इस बीच मौसम बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। प्रदेश के कई हिस्सों में रात से ही बारिश हो रही है, जिससे मतदान की रफ्तार पर असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों के कई इलाकों और मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और चमक का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है…जिसके चलते येलो अलर्ट जारी है। देहरादून में भी आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रदेश में कई जगह लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। कई रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं और लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

बारिश से नदी-नाले भी उफान पर हैं बावजूद इसके कुछ लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें पार कर रहे हैं। बरसात के मौसम में बिलों में पानी घुसने से सांप भी घरों में घुसने लगे हैं…जिससे दहशत का माहौल है। साथ ही मानसून के साथ मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें….ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मतदान के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं…लेकिन मौसम की मार ने व्यवस्थाओं को मुश्किल में डाल दिया है।

Ad Ad Ad
To Top