Uttarakhand News

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, टैंकर ने पांच महिला श्रद्धालुओं को कुचला, दो की मौत


Uttarakhand news: Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा बदरीनाथ से सामने आ रहा है। जहां बदरीनाथ की तीर्थ यात्रा से लौटीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। ( Road accident in Badrinath Highway )

दो महिला टैंकर के नीचे दबी

हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था। धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं। मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठी थीं। उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े पर टक्कर मारी और उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ दीवार तोड़ता हुआ आगे को निकल गया।। हादसे में दो महिला टैंकर के नीचे दब गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। जहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है। ( Truck crushed five women pilgrims in badrinath )

Join-WhatsApp-Group

घायलों का इलाज चल रहा है

बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है वहीं दो महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। और घायलों की स्तिथि खतरे से बाहर है।

To Top