नई दिल्ली: ट्विटर अपने एक्शन से फिर से सुर्खियों में हैं। ट्विटर ने कई हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। इस लिस्ट में राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर भी शामिल है। ट्विटर अब उन्ही को ब्लू टिक देगा जो 900 रुपए प्रतिमाह शुल्क अदा करेंगे। माना जा रहा है कि जो शुल्क नहीं देगा उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा। ट्विटर पर ब्लू टिक को स्टेटस सिंबल माना जाता रहा है। युवाओं में इसका काफी क्रेज है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल है।
वैसे उत्तराखंड की बात करें तो शुक्रवार को सुबह से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड), पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस, भाजपा, बीजेपी उत्तराखंड, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और हल्द्वानी विधायक सुमित ह्दयेश, पूर्व सीएम एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित तमाम नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।
इससे पहले ट्विटर की ओर से कहा गया कि कहा था कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को हटा रहे हैं। यानी फ्री वाले सभी ब्लू टिक हटाए जाएंगे। और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा।