नैनीताल: नगर में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने मंगोली इलाके से दो युवकों को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा, जिसके बाद युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही युवकों को न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है। कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक पल्सर बाइक से दो युवक स्मैक लेकर कालाढूंगी से नैनीताल की ओर आ रहे है। सूचना के बाद एएसआई सत्येंद्र गंगोला मंगोली की ओर रवाना हो गए। जहां चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सभी वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी।
चैकिंग के दौरान थोड़ी ही देर में एक पल्सर बाइक पर दो युवक आते हुए नजर आए। इस युवकों ने पुलिस को देख बाइक की गति तेज कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवकों का पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर युवकों के पास 5.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसआई सत्येंद्र गंगोला के अनुसार इस दोनों युवकों की पूछताछ के दौरान पहचान निखिल साह पुत्र जीवन साह निवासी चीना हाउस कंपाउंड मल्लीताल हितेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी एटीआई मल्लीताल से हुई। जिसके बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।