GT Vs CSK: 100th IPL Century: New IPL Record:
5 बार IPL जीत चुकी चेन्नई के सामने कई टीमों के हौसले टूटे हैं। माना जाता है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी के मैदान में रहते हुए उन्हें फाइनल्स तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 मई 2024 को GT बनामCSK के मुकाबले में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी के आगे चेन्नई चिंता में नज़र आई। वहीं पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बैठी गुजरात के पास IPL 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अभी भी 1% ही मौका है। इस बीच GT ने IPL 2023 की विजेता टीम के सामने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया है। GT की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शुभमन और सुदर्शन ने कंट्रोल, स्पीड और क्लास से अपना शतक पूरा किया।
आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ
बता दें कि चेन्नई के खिलाफ अब तक किसी भी टीम से एक ही इनिंग में दो बल्लेबाज़ों ने शतक नहीं लगाया था। लेकिन 2024 का यह IPL पिछले हर रिकॉर्ड को तोड़ता नज़र आ रहा है। साथ ही इस जबरदस्त साझेदारी के बाद शुभमन और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए सबसे ज़्यादा रनों की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड (210 रनों) की बराबरी कर ली है। साथ ही शुभमन के बल्ले से इस मैच में निकला शतक IPL के इतिहास का 100वां शतक भी था।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने पॉवरप्ले में 58 रन बनाए। बीच के ओवरों में 14.67 के रन रेट से GT ने 132 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज़ अच्छी लय में नज़र आ रहे थे कि तभी चेन्नई के बॉलर देशपांडे ने शुभमन और सुदर्शन दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके कारण GT अंतिम ओवरों में तीन विकेट गंवाकर केवल 41 रन ही जोड़ सकी। शुभमन ने 55 बॉलों में 104 और सुदर्शन ने 51 बॉलों में 103 रन बनाए।
नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े रहे धोनी
चेन्नई के सामने 232 रनों का लक्ष्य था। अंतिम ओवरों में GT की रन गति पर लगाम लगाकर CSK ने थोड़ा बहुत मूमेंटम अपनी तरफ कर लिया था। लेकिन बल्लेबाज़ी के लिए उतरते ही चेन्नई ने 10 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। आउट होने वाले इन खिलाड़ियों में बिना अपना खाता खोले वापस पवेलियन लौटने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी थे। फिर चेन्नई की पारी को मिचेल और मोईन ने संभाला और रन रेट में सुधार लेकर आए। 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे धोनी भी शुरुआत में सिंगल लेते हुए नज़र आए। धोनी नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े रहे और सामने से विकेट गिरते रहे। जब तक धोनी क्रीज पर आए तब तक समय और रन रेट दोनों हाथ से निकल चुका था। GT के बल्लेबाज़ों की शानदार बैटिंग और बॉलिंग के बदौलत GT ने 35 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल पर अब 8वें स्थान पर आ चुकी है।