Uttarakhand News

उत्तराखंड के दो युवकों की IPL ने खोली किस्मत,एक जीत ने बनाया लखपति


mukesh and pawan dhami

देहरादून: आईपीएल 13 का रोमांच मैच दर मैच बढ़ रहा है। अब तक 11 मुकाबले हो चुके हैं और दो मुकाबलों का नतीजा सुपर ओवर से निकला है। पिछले कुछ वक्त से आईपीएल देखने वाले भी इससे पैसे कमा रहे हैं। अपनी पसंदीदा टीम बनाकर कई लोगों की लॉटरी लगी है। उत्तराखंड के दर्शन बिष्ट को पूरा देश जान रहा है जिन्होंने My11 circle में एक करोड़ रुपए जीते। दर्शन के बाद दो अन्य लोग भी लखपति बने हैं। क्रिकेट का शौक रखने वाले लोगों ने अपने ज्ञान और सेंस का इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी को आर्थिक रूप से मजबूती दी है। My11 circle एक तरह का ऑनलाइन फैंटेसी गेम है, जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बीसीसीआई के चेयरमैन सौरव गांगुली के संयोजन में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट ऐप My11 circle से लोग बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं। खेल प्रेमी हर दिन इस ऐप से लाखों रुपये जीत रहे हैं। हम आपकों उत्तराखंड के दो युवाओं के बारे में बताने वाले हैं। पढ़ना जारी रखें

पिथौरागढ़ के पवन धामी ने My11 circle में 5 लाख रुपए जीते हैं। क्रिकेट के खेल में रुचि होने के चलते पवन ने इस खेल में अपनी किस्मत आजमाई। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 5 लाख की धनराशि जीती। बीते दिल्ली और पंजाब के मैच के दौरान उन्होंने भी अपनी My11 टीम बनाई थी। जिसमें उन्होंने 5 लाख की धनराशि जीती। जीएसटी और दूसरे टैक्स कट-कटाकर मुकेश को करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे, जो कि काफी बड़ी रकम है। पढ़ना जारी रखें

Join-WhatsApp-Group

पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मुकेश ने My11 circle  प्रतियोगिता में 4 लाख रुपये की धनराशि और एक आई फोन जीता है। पूरे क्षेत्र में मुकेश चर्चा का विषय बन गए हैं। मुकेश नया बस अड्डा क्षेत्र में रहते हैं। बीते शनिवार को My11 circle में यूएई में हो रहे मैच के दौरान हैदराबाद और केकेआर का मैच था। इस मैच के लिए ऑनलाइन प्लेयर्स अपनी टीम बनाते हैं। मुकेश ने भी अपनी My11 टीम बनाई थी। जिसमें उन्होंने 4 लाख की धनराशि जीती। जीएसटी और दूसरे टैक्स कट-कटाकर मुकेश को करीब 2 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे, जो कि काफी बड़ी रकम है। मुकेश पौड़ी मुख्यालय के पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से डाटा ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। आईपीएल ने दोनों ही युवाओं की जिंदगी बदली है। उम्मीद करते हैं कि दोनों की जिंदगी यहां से एक सुखद मार्ग की ओर जाएगी। दोनों युवा वह सभी कुछ कर पाएंगे जिनके सपने उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर देखें थे।

To Top