Roorkee news: Khatu shyam temple: रुड़की और हरिद्वार से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं। इसके लिए श्रद्धालु अपने निजी वाहनों के अलावा टूर ट्रेवल्स की बसों की सुविधा लेते हैं। जिसमें कई बार श्रद्धालुओं को अधिक किराया तक चुकाना पड़ जाता है। लेकिन अब रुड़की और हरिद्वार से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब रुड़की डिपो की ओर से बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों की ओर से समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। एक बस यात्रियों को लेकर जाएगी और दूसरी बस यात्रियों को वहां से लेकर वापस आएगी। ( Good news for devotees of khatu shyam )
बसों का संचालन रुड़की डिपो से होगा!
निगम अधिकारियों के मुताबिक बस संचालन रुड़की से शुरू होगा या हरिद्वार से इसको लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि संचालन रुड़की डिपो से ही किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों से श्री खाटू श्याम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु बस बुक कर श्री खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन, वहां जाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन न होने के चलते यहां के श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ( Two buses will run from Roorkee to Khatu shyam temple )
तैयारियां तेज कर दी हैं
बता दें कि गढ़वाल मंडल सेलाकुई से श्री खाटू श्याम के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब हरिद्वार जिले से भी श्री खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की डिपो की दो बसों का संचालन खाटू श्याम के लिए किया जाएगा। रुड़की बस डिपो प्रभारी एजीएम सुरेश सिंह चौहान के मुताबिक श्री खाटू श्याम के लिए रुड़की डिपो की बसों के संचालन को लेकर परिवहन निगम की ओर से निर्देश मिले हैं। इसको लेकर डिपो की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। ( Preparation started to run two buses from Roorkee to Khatu shyam temple )