IPS Tripti Bhatt Success: IPS Isha Pant Success: Almora Success Story:

उत्तराखंड की दो बेटियों, तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने अपनी अभूतपूर्व सफलता ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। दोनों ने हाल ही में सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित मिड ट्रेनिंग के दौरान आईपीएस अधिकारियों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है, जहां 101 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।
प्राप्त किया शीर्ष स्थान
ईशा पंत ने 100 में से 85.4 अंक प्राप्त करके इस ट्रेनिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि तृप्ति भट्ट ने 82.5 अंक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। ईशा पंत वर्तमान में कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं।
तृप्ति भट्ट उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं, और वर्ष 2013 बैच की अफसर होने के साथ-साथ वर्तमान में 40वीं वाहिनी पीसीएस में कमांडेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। उनका ये सफर भी बेहद प्रेरणादायक है, क्योंकि उन्होंने UPSC की परीक्षा को क्रैक करने से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सहित 16 सरकारी नौकरी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था।
दिसंबर में आयोजित की गई थी ट्रेनिंग
यह विशेष ट्रेनिंग 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़े और प्रदेश को गर्व महसूस कराया। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन को लेकर लगातार बधाइयों का दौर जारी है, और उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
बॉलिवुड भी बना चुका है फिल्म
यह गौरवपूर्ण सफलता उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली इन दोनों बेटियों के लिए और पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है। आईपीएस अधिकारी ईशा पंत के पिता, भागवत पंत का बचपन अल्मोड़ा में बीता, बाद में वे मध्य प्रदेश में बस गए थे। ईशा पंत की जीवन यात्रा पर बॉलीवुड फिल्म जय गंगाजल भी बनी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया था।
वहीं, तृप्ति भट्ट का भी लालन-पालन अल्मोड़ा में हुआ और उनका जीवन भी हर किसी के लिए प्रेरणा है। इन दोनों आईपीएस अधिकारियों ने साबित कर दिया कि कठिन मेहनत, संकल्प और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के लिए एक शानदार उदाहरण बन चुकी है।
