Haridwar news: Road accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हरिद्वार से सामने आ रहा है। जहां हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए बाइक से जा रहे तीन कांवड़ियों में से दो की सड़क हादसे में मौत हो गई है। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव पैतृक गांव के लिए भेज दिए गए हैं। ( Two kanwar traveler died and one injured )
हरिद्वार की ओर जा रहे थे
बता दें कि शनिवार को तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। मुंडियाकी गांव के पास पीछे से एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई, तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पुलिस ने घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है। ( Two kanwar traveler died and one injured in haridwar )
परिवार में मचा कोहराम
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि हादसे में मानवेन्द्र निवासी बहादुरपुर रहचोई कोतवाली छर्रा जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश और अमित (28) निवासी ग्राम कमौना थाना छतारी जिला बुलंदशहर की मौत हो गई। वहीं अमित की बुआ का बेटा बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।