
RanikhetBusDepot : NewBuses : UttarakhandTransport : Roadways : PublicTransport : DehradunRoute : BusFleet : TravelUpdate : RanikhetNews : रानीखेत बस डिपो ने यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। डिपो को दो नई बसों की सौगात मिली है…जिससे अब डिपो के बस बेड़े में कुल 28 बसें हो गई हैं। डिपो प्रशासन ने कहा कि इन नई बसों का संचालन रानीखेत से रामनगर होते हुए देहरादून के लिए किया जाएगा।
रोडवेज परिवहन निगम का रानीखेत डिपो जिले का सबसे पुराना डिपो है। पहले यहां से 72 बसों का संचालन किया जाता था…लेकिन समय के साथ यह संख्या कम होती गई। कर्मचारी यूनियनों और स्थानीय लोगों की मांग के बाद अब बस बेड़े में बढ़ोतरी की गई है।
डिपो के एआरएम रमेश रौतेला ने कहा कि पहले यहां से 26 बसों का संचालन हो रहा था। नई बसों के आने से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने रानीखेत टर्मिनल की घोषणा की है और ताड़ीखेत में कार्यशाला निर्माण कार्य भी जारी है।






