नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट विश्व भर में चिंता का विषय बन गया है। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए इस वायरस की चपेट में करीब 29 देश आ गए हैं। भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले मिले हैं। दोनों मामले कर्नाटक से मिले है और ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है।
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक से दो रोगी मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन का संक्रमण पाया गया है। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं जो राहत भरी बात है।
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मिलने के बाद कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार 29 देशों में ओमिक्रोन के 373 मामले अब तक दर्ज़ किए गए हैं। पिछले एक हफ्ते में दुनिया में 70% मामले यूरोप से आए हैं। एक हफ्ते में यूरोप में 2.75 लाख कोविड मामले आए हैं। इस दौरान 29,000 से अधिक मृत्यु एक हफ्ते में यूरोप में दर्ज़ की गई है।