Uttarkashi News

उत्तराखंड में दो बड़े सड़क हादसे, एक की मौत, तीन घायल


Uttarkashi news: Road Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार 9 जुलाई को दो बड़े सड़क हादसे हुए। पहला हादसा ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ। जहां डंपर यमुना नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ। इस हादसे में बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में भी तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक गंभीर घायल को देहरादून रेफर किया गया है। ( Two Road accident in Uttarkashi )

पहला हादसा

बडकोट एसओ दीपक कठैत ने बताया कि डंपर जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रहा था। ओजरी सिलाई बैंड के बीच वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक ही था, जबकि हेल्पर पहले ही अपने गांव में उतर गया था। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक ही था, परिचालक ओजरी गांव के पास उतर गया था।

Join-WhatsApp-Group

दूसरा हादसा

वहीं, कार और बाइक की टक्कर में गजेंद्र(23) पुत्र शिबू निवासी कवानू चकराता, सुरेंद्र(19) पुत्र शिबू निवासी क्वानू चकराता, और रणवीर(25) पुत्र अज्ञात निवासी ददा चकराता घायल हुए हैं। जिन्हें डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।

To Top